एक गिरफ्तार, 12 आरोपी फरार; जंगली सूअर का मांस और उपकरण जब्त
रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर बलौदाबाजार वनमंडल ने शिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिमगा परिक्षेत्र के कचलोन बीट में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक आरोपी परमानंद निषाद (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जबकि 12 आरोपी फरार हैं।
बरामद हुआ शिकार का सामान
कार्रवाई के दौरान जंगली सुअर का मांस, कत्तल, हंसिया, विद्युत तार, जी.आई. तार, खूंटियां और सुअर की अंतड़ी बरामद की गईं। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी आरोपी संगठित रूप से शिकार में लिप्त थे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वन विभाग की सख्त चेतावनी
वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने कहा कि शिकार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी विभाग को दें। इस अभियान में उपवनमंडलाधिकारी निश्चल शुक्ला, परिक्षेत्र अधिकारी बसंत खांडेकर सहित विभागीय अमला और सुरक्षा कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeProtection #AntiPoaching #ForestDepartmentAction #SaveWildlife #WildlifeCrime #BiodiversityConservation #RaipurNews #StopPoaching #EnvironmentProtection #SustainableNature