20 जून को होगा शिविर का समापन समारोह, सिटी पैलेस में मनाया गया प्रतिभा निखार दिवस
जयपुर। सिटी पैलेस में चल रहे एक माह के सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रतिभा निखार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने शिविर के गत दिनों के दौरान सीखी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लक्ष्यराज प्रकाश और गौरवी कुमारी उपस्थित रहीं। शिविर का आयोजन महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा पारम्परिक कलाओं की प्रतिनिधि संस्था ‘रंगरीत’ तथा ‘सरस्वती कला केन्द्र’ के सहयोग से किया गया है। शिविर का समापन समारोह 20 जून को आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान गौरवी कुमारी ने प्रतिभागियों के साथ मिलकर लुप्तप्राय ‘ठीकरी’ कला की बारीकियों और तकनीकों को न सिर्फ समझा, बल्कि स्वयं कांच के टुकड़ों से एक सुंदर फूल की आकृति भी तैयार की। वहीं लक्ष्यराज प्रकाश ने पारंपरिक फ्रेस्को (अराईश) कला की गहराई से जानकारी ली और खुद भी पेंटिंग पर कार्य कर कला की बारीकियों का अनुभव किया।
शिविर के संयोजक और सिटी पैलेस के कला एवं संस्कृति, ओएसडी, चित्रकार रामू रामदेव ने कहा कि इस मंच के माध्यम से नवांकुर कलाकारों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न पारंपरिक कला रूपों में प्रसिद्ध कला विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।