जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को सम्पन्न हुए चौदह दिवसीय 43 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान पवेलियन जन आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा और लाखों लोगों ने पवेलियन का अवलोकन किया।
राजस्थान पवेलियन के निदेशक दिनेश शेठी ने बताया कि राजस्थान हस्तशिल्प के प्रति आकर्षण के चलते पवेलियन में करीब 30 लाख रु. का कारोबार हुआ। इसमें सबसे अधिक बिक्री जयपुरी रजाईयां, राजस्थानी हेंडीक्राफ्ट और राजस्थानी परिधानों के साथ-साथ राजस्थानी खानपान की हुई।
इसके अलावा पवेलियन में स्थापित किए गए राइजिंग राजस्थान समिट- 2024 से संबंधित निवेशकों और आगंतुकों को जानकारी के लिए बनाए गए बिजनेस और पर्यटन के सेंटरों पर देश-विदेश से आए हुए प्रतिनिधि मंडलों ने पूछताछ की और राजस्थान की विकास और पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की।