‘टीसीएस इन्क्विज़िटिव 2024’ में केरल के छात्र ने जीता राष्ट्रीय चैंपियन का ताज

मुंबई। आईटी सेवाओं, कंसल्टिंग और व्यावसायिक समाधान प्रदान करने वाली, वैश्विक स्तर पर अग्रणी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) (बीएसई: 532540, एनएसई: टीसीएस) ने अपनी प्रमुख इंटरस्कूल क्विज़ प्रतियोगिता टीसीएस इन्क्विज़िटिव 2024 के विजेताओं की घोषणा की। केरल के त्रिसूर के विजयगिरी पब्लिक स्कूल के आदित्य केबी ने लगातार दूसरे वर्ष इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर, ओडिशा के दिव्यज्योति सेनापति ने प्रथम रनर-अप और एएमएम स्कूल, चेन्नई, तमिलनाडु के आर्यन घोष दूसरे रनर-अप का स्थान हासिल किया।

टीसीएस इन्क्विज़िटिव 2024 में भारत भर के 700 से अधिक स्कूलों से कक्षा 8 से 12 तक के 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। क्विज़ का उद्देश्य बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देना और सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान, खेल, इंजीनियरिंग और कला जैसे क्षेत्रों में छात्रों की जागरूकता को बढ़ावा देना था। क्विज़मास्टर पिकब्रेन उर्फ गिरि बालासुब्रमण्यम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के राष्ट्रीय फाइनल में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल करने के लिए आठ फाइनलिस्ट शामिल हुए थे।

टीसीएस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर सेकसरिया ने कहा कि इस साल टीसीएस इन्क्विज़िटिव में प्रदर्शित की गई प्रतिभाओं से मैं चकित हूं। 8 से 12 तक की कक्षाओं के इन छात्रों ने ज्ञान की गहराई, आत्मविश्वास की मज़बूती और बेजोड़ जिज्ञासा को प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!