टीम एनएक्सआर जयपुर। कंतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025, दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। होम्बले फिल्म्स की पैन-इंडिया फिल्म, कंतारा की सफलता के बाद अब फिर से मेकर्स अपनी इस फिल्म संग दुनियाभर के दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की तैयारी में हैं।
होम्बले फिल्म्स, जो अपनी बड़ी और असलियत से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर है, ने एक विजुअल मास्टरपीस तैयार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रोडक्शन टीम ने कुंदापुर में ऐतिहासिक कदंब साम्राज्य को फिर से तैयार किया है, जो बहादुरी, संस्कृति और रहस्य का दौर दिखाता है। इस सेट में असली जैसे दिखने वाले इमारतों के साथ आसपास का माहौल बनाया गया हैं, जो दर्शकों को पुराने समय में ले जाएंगे।
इस बड़े प्रोजेक्ट के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने किरदार की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की है। अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए उन्होंने केरल की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट में से एक कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग ली है। इस कला को सीखने के लिए उनकी मेहनत ने उनकी परफॉर्मेंस को और ज्यादा असली और प्रभावशाली बना दिया है, जिससे उनका किरदार परंपरा और मजबूती का प्रतीक बन गया है।
कोंकण की लोककथाओं की खूबसूरती को कंतारा: चैप्टर 1 ने दुनिया तक पहुँचाया। इस फिल्म की जबरदस्त कहानी, बेहतरीन विजुअल्स और दिल छू लेने वाली अदाकारी ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी दर्शकों को प्रभावित किया। इसकी स्थानीय परंपराओं की सटीक प्रस्तुति और दमदार कहानी ने इसे ग्लोबल फैनबेस दिलाने वाली हिट बना दिया।
मेकर्स ने कंतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ना लाजमी है। होम्बले के विजन, ऋषभ शेट्टी की कड़ी मेहनत और पहले चैप्टर की सफलता के साथ यह फिल्म सिनेमा में एक और बड़ी उपलब्धि बनने के लिए तैयार है।