नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्वःनिर्मित पोल्स को हटवाने संबंधी कार्यवाही की गई।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के आयोजन के दृष्टिगत शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से ही लक्ष्मी मंदिर तिराहे से नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की गई। मालवीय नगर जोन, जगतपुरा जोन, सांगानेर जोन में यह कार्यवाही उपायुक्त राजस्व प्रथम, लाईन्सेस, होर्डिग शाखा, गैराज शाखा, विद्युत शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। गुरूवार को भी यह कारवाई जारी रहेगी।

कार्यवाही के तहत भारत सेतु फ्लाईओवर से सहकार मार्ग, सहकार मार्ग से टोंक रोड़, केन्द्रीय विद्यालय-1 वाया अभिमन्यू मार्ग, जेएलएन मार्ग से जवाहर सर्किल, जवाहर सर्किल से टर्मिनल-1, टर्मिनल 2 से तारों की कूट, तारों की कूट से सांगानेर फ्लाईओवर व अन्य मुख्य मार्गों पर सम्पूर्ण क्रॉसिंग/अनाधिकृत/नियम विरूद्ध एरियल केबल हटाई गई साथ ही अनाधिकृत पोल्स को भी हटाया गया।

आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जा रही है किन्तु अनाधिकृत नियम विरूद्ध एरियल केबल हटाने संबंधी कार्यवाही के तुरन्त बाद ही विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कार्यवाही स्थलों पर स्थित निगम के विद्युत पोल्स पर अवैध रूप से पुनः एरियल केबल को बिछा दिया जाता है। इसलिए ऐसे स्थलों पर विजिलेंस टीम के होमगार्ड द्वारा गश्ती की जाएगी। जिससे कार्यवाही पश्चात उक्त मार्गो पर किसी भी विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अवैध रूप से एरियल केबल ना बिछाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!