झालाना की मादा लेपर्ड ‘जलेबी’ का सफर खत्म, 10 माह की शावक की तलाश तेज

जयपुर। झालाना लेपर्ड रिजर्व की मशहूर मादा लेपर्ड ‘जलेबी’ की मंगलवार को मृत्यु हो गई। करीब 13 साल की जलेबी पिछले दिनों जबड़े में चोट के कारण परेशानी झेल रही थी। दांत टूटने के बाद खाने में कठिनाई होने से उसका स्वास्थ्य बिगड़ता गया। वन विभाग ने इलाज के लिए उसे निगरानी में रखा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। उनकी मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. अरविंद माथुर, डॉ. अशोक तंवर सहित वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

अब वन विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है जलेबी की 10 माह की मादा शावक को ढूंढना। यह शावक अब तक भोजन और पानी के लिए पूरी तरह मां पर निर्भर थी। वन विभाग ने शावक की खोज के लिए वन क्षेत्र में पानी की तलाई सहित अन्य जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाए हैं। सर्चिंग टीम दिन-रात इलाके में गश्त कर रही है, ताकि शावक को ढूंढा जा सके।

#NewsExpressRajasthan #JhalanaLeopard #JalebiLeopard #WildlifeConservation #LeopardCubSearch #LeopardConservation #ForestDepartment #JhalanaWildlife

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!