जयपुरवासियों और पर्यटकों को शहर में ही मिल रहा है जंगल सफारी का रोमांच
बारिश के बाद हरे-भरे पहाड़ों में बढ़ी वन्यजीवों की सक्रियता
पेड़ की छांव में सुस्ताते या ट्रैक पर टहलते नजर आते हैं लेपर्ड
जयपुर। राजधानी जयपुर के बीचों बीच स्थित झालाना लेपर्ड सफारी, शहरवासियों और पर्यटकों के लिए वन्यजीवों के करीब से दर्शन करने का अनोखा अवसर बन गई है। यहां की सफारी में अक्सर पर्यटकों को लेपर्ड कभी पेड़ों की घनी छांव में सुस्ताते हुए तो कभी ट्रैक पर शाही अंदाज में कैटवॉक करते हुए दिखाई दे जाते हैं।

मानसून की बारिश के बाद झालाना के पहाड़ और घाटियां हरियाली से लहलहा उठी हैं। सफारी के दौरान न केवल लेपर्ड बल्कि हाइना, नीलगाय, मोर, सियार और अन्य जीव भी दिखाई देते हैं, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी रोमांचक हो गया है।
झालाना सफारी न सिर्फ शहर के लोगों को जंगल जैसा अहसास कराती है, बल्कि यह पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य कर रही है। आसानी से पहुंच वाले इस जंगल में रोमांच और प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
yaha leopards dikai de jate hai acchi jageh hai