ओबीएमएस पोर्टल से होगी आसान प्रक्रिया, पारदर्शिता और सुविधा पर जोर
जयपुर। कला प्रेमियों और आयोजकों के लिए राहत की खबर है। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) ने आर्ट गैलरी की बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब आयोजक घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए गैलरी की उपलब्धता देख सकते हैं और कुछ ही क्लिक में बुकिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग राजस्थान सरकार के ओबीएमएस पोर्टल obms-tourist.rajasthan.gov.in पर की जा सकती है। वहीं, जेकेके की आधिकारिक वेबसाइट jkk.artandculture.rajasthan.gov.in और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रेट चार्ट और पूरी बुकिंग प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। आयोजक अपनी आवश्यकता के अनुसार गैलरी चुनकर आसानी से बुकिंग कर सकेंगे। फिलहाल केंद्र में अलंकार, सुरेख, सुदर्शन, सुकृति, सुजस, चतुर्दिक, पारिजात I और पारिजात II गैलरी उपलब्ध हैं।
जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने बताया कि यह कदम जनहित में उठाया गया है। आने वाले समय में ऑडिटोरियम, ओपन थिएटर, शिल्पग्राम और साउथ एक्सटेंशन एरिया की बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकेगी।
नियमित रूप से आयोजित होने वाली कला प्रदर्शनियों, नाट्य प्रस्तुतियों, संगीत कार्यक्रमों और मेलों-उत्सवों में भागीदारी अब और अधिक सहज और पारदर्शी होगी। इस पहल से कलाकारों और आयोजकों को जेकेके की सुविधाओं तक त्वरित और सरल पहुंच सुनिश्चित होगी।
#NewsExpressRajasthan #JawaharKalaKendra #OnlineBooking #ArtGallery #OBMSPortal #JaipurCulture #RajasthanArt #BreakingNewsRajasthan #OnlineNewsPortalRajasthan #DigitalTransformation #ArtistsSupport