केंद्रीय मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी, सीमांत क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया आयाम
जयपुर। जैसलमेर के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया, जब दिल्ली–जैसलमेर के बीच नई रेलसेवा स्वर्णनगरी एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। शकूरबस्ती (दिल्ली) से जैसलमेर के बीच प्रतिदिन चलने वाली इस नई ट्रेन के संचालन को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रेलसेवा सीमांत जैसलमेर को राष्ट्रीय विकास की धारा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने इसे सबका साथ, सबका विकास की सोच का सशक्त उदाहरण बताया। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह नई सेवा क्षेत्र की कनेक्टिविटी, पर्यटन और व्यापार को नई रफ्तार देगी।
नई स्वर्णनगरी एक्सप्रेस सैनिकों, पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। ट्रेन अपने मार्ग में रामदेवरा, फलौदी, ओसियां, जोधपुर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव देगी। इससे न केवल यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
शुभारंभ समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक छोटू सिंह, विधायक महंत प्रतापपुरी, विधायक पब्बाराम विश्नोई समेत अनेक जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। नागरिकों ने इस नए रेल कनेक्शन के लिए हर्ष व्यक्त किया और इसे जैसलमेर के लिए नई उम्मीदों की शुरुआत बताया।
#NewsExpressRajasthan #SwarnNagariExpress #JaisalmerExpress #RailConnectivity #RajasthanDevelopment #JaisalmerToDelhi #IndianRailways #TourismBoost #ConnectivityMatters #NewRailService #JaisalmerTourism #DesertCityExpress #RailInfrastructure #TravelIndia #ExploreRajasthan
