जयपुर का सितारा अजय जैन, टीवी से थिएटर तक छाई अदाकारी

जयपुर। जयपुर के युवा कलाकार अजय जैन इन दिनों #SunNeoTV के धारावाहिक ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बिंदणी’ में खलनायक ठाकुर काली सिंह के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। राजस्थानी परिवेश पर आधारित इस सीरियल में अजय की दमदार अदाकारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। शो का प्रसारण रोजाना रात 9 बजे होता है और इसका निर्माण रघुवीर शेखावत ने किया है।

थिएटर से मुंबई तक का सफर
अजय जैन केवल टीवी तक सीमित नहीं हैं। वे पाताल लोक सीज़न 2, सास बहु फ्लैमिंगो, क्रेश कोर्स और अफवाह जैसी चर्चित वेब सीरीज़ और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। 24 साल से रंगमंच से जुड़े अजय ने 50 से अधिक नाटकों में अभिनय और 50 नाटकों का निर्देशन किया है।

संघर्ष से बनी पहचान
अजय का जन्म 17 जून 1982 को बस्सी लालगढ़ में हुआ। समीर राज और साबिर खान जैसे गुरुओं से प्रशिक्षण लेने वाले अजय मानते हैं एक कलाकार का संघर्ष कभी खत्म नहीं होता। आज वे राजस्थान ही नहीं, मुंबई के मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

#NewsExpressRajasthan #AjayJain #JaipurTalent #SunNeoTV #TheaterToTV #RajasthanArtists #JaipurNews #OnlineNewsPortal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!