वक्ताओं की अंतिम सूची जारी, 15-19 जनवरी तक क्लार्क्स आमेर में होगा आयोजन
जयपुर। दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 ने अपने 19वें संस्करण के लिए वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। 15 से 19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाला यह आयोजन एक बार फिर वैश्विक साहित्य, विचार और कला जगत का केंद्र बनने जा रहा है।
सूची में नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेता, शीर्ष इतिहासकार, वैज्ञानिक, नीति-निर्माता, कवि, पत्रकार, कला समीक्षक, समाजशास्त्री और वैश्विक सांस्कृतिक हस्तियां शामिल हैं। सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल के साथ अमीश, किरण देसाई, जीत थायिल, ऐनी एप्पलबाम, एलिस ओसवाल्ड, रिचर्ड फ्लैनगन जैसी प्रतिष्ठित आवाज़ें इस सूची को विशेष बनाती हैं।
नीति, इतिहास और विज्ञान की दिग्गज हस्तियां भी शामिल
अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन, एस्तेर डुफ्लो, नीति-विशेषज्ञ निकोलस स्टर्न, इतिहासकार एलेक्स वॉन टंज़लमैन, वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली और स्तंभकार रैचल क्लार्क जैसी हस्तियों की मौजूदगी इस बार के संस्करण को और प्रभावशाली बनाती है।
कला, संस्कृति, खेल और मनोरंजन का संगम
कला समीक्षकों और क्यूरेटरों में डेबरा डायमंड, एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन जैसे नाम हैं, तो खेल और मनोरंजन जगत से विश्वनाथन आनंद, वीर दास, स्टीफ़न फ़्राय और महाराजा गज सिंह द्वितीय शामिल होंगे। पत्रकारिता और कथा-साहित्य से सुधा मूर्ति, स्कॉट एंडरसन, इयान हिसलोप जैसे नाम सूची को और समृद्ध करते हैं।
नमिता गोखले ने कहा कि फेस्टिवल कल्पना, इतिहास और विचारों के संगम का अद्भुत उत्सव है। विलियम डेलरिम्पल के अनुसार यह संस्करण वैश्विक संवाद और विचारों की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। संजॉय के. रॉय ने कहा, की 2026 का संस्करण रचनात्मकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का वैश्विक केंद्र बनेगा।
फेस्टिवल की खास बातें
साहित्यिक सत्रों के साथ जयपुर म्यूज़िक स्टेज, हेरिटेज इवनिंग्स और जेबीएम का 13वां संस्करण भी आयोजित होगा। अपनी समावेशी भावना के साथ फेस्टिवल अपने 19वें वर्ष में भी संवाद, बहस और कहानियों के इस वैश्विक मंच को और सशक्त करता है।
#NewsExpressRajasthan #JaipurLitFest2026 #JLF2026 #LiteratureFestival #GlobalAuthors #JaipurCulture #BooksAndIdeas #WritersOfTheWorld #ArtAndHistory #JLFSpeakers #CreativeDialogue
