जयपुर ज्वैलरी शो 2025 का समापन: कला, विरासत और कारोबार का सफल संगम

4 दिनों में 46 हजार से अधिक विजिटर्स, अगला संस्करण 18–21 दिसंबर 2026 में

जयपुर। आभूषणों की नगरी जयपुर में आयोजित जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) के 21वें संस्करण का समापन जेईसीसी में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन ने न केवल देश-विदेश के ज्वैलरी उद्योग को एक मंच पर लाया, बल्कि जयपुर की समृद्ध कला, विरासत और परंपरा को भी वैश्विक पहचान दिलाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जयपुर ज्वैलरी शो केवल व्यापारिक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और परंपरा का उत्सव है।

उन्होंने आभूषण उद्योग को राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और प्रगतिशील नीतियों के माध्यम से इस सेक्टर को निरंतर सहयोग देती रहेगी।

जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने शो की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 67 बूथों से शुरू हुआ यह आयोजन आज 1,227 बूथों तक पहुंच चुका है और देश का सबसे बड़ा बी2बी और बी2सी ज्वैलरी प्लेटफॉर्म बन गया है। यह सफलता आयोजन समिति, प्रदर्शकों और सहयोगी भागीदारों की निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम है।

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि चार दिवसीय शो में करीब 46,000 विजिटर्स पहुंचे, जिनमें 15,000 से अधिक अन्य शहरों से आए थे। उन्होंने बेस्ट बूथ अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए अगले संस्करण की तारीखें 18 से 21 दिसंबर 2026 घोषित कीं।

समापन समारोह में ‘अनकट: अनफिल्टर्ड डायलॉग्स’ के अंतर्गत रंगीन रत्नों पर रोचक पैनल चर्चा आयोजित हुई, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों ने बदलते ट्रेंड, डिज़ाइन और वैश्विक बाज़ार पर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही ‘लग्जरी अनकट’ पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने आयोजन को व्यवसायिक और प्रबंधन दोनों दृष्टि से सफल बताते हुए सभी प्रतिभागियों, प्रदर्शकों और आगंतुकों का आभार जताया।

#NewsExpressRajasthan #JaipurJewelleryShow #JJS2025 #JewelleryIndustry #ArtHeritageTradition #GemsAndJewellery #LuxuryJewellery #JaipurEvents #IndianJewellery #B2BJewellery #B2CJewellery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!