लोकरंग के रंगों में रंगा जयपुर, पारंपरिक नृत्य, संगीत और शिल्पकला से सजा 28वां लोकरंग महोत्सव

ध्वज फहराकर हुआ महोत्सव का शुभारंभ, शिल्पग्राम में झलकी लोक संस्कृति की जीवंत छटा

राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में देशभर के कलाकारों ने बिखेरे परंपरागत रंग

हस्तशिल्प मेले में अवॉर्डी दस्तकारों के अनूठे उत्पादों ने खींचा आगंतुकों का ध्यान

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में मंगलवार शाम 28वें लोकरंग महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पारंपरिक ध्वज फहराकर शुरू हुए इस उत्सव में देशभर की लोक संस्कृति, लोक नृत्य और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव (कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग) और विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार गेरा, चेयरमैन रूडा ने शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर ध्वज फहराकर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रियंका राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक, जेकेके सहित बड़ी संख्या में कलाकार और दस्तकार उपस्थित रहे।

11 दिवसीय इस महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित होगा, जहां अवॉर्डी दस्तकार अपने उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। राजस्थान की चरी नृत्य, जम्मू-कश्मीर की रउफ, असम का बीहू, उत्तराखंड का थडिया, हरियाणा का बीन सपेरा और हिमाचल की सिरमौरी नाटी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पद्मश्री गुलाबो सपेरा की कालबेलिया नृत्य प्रस्तुति ने उत्सव में नई ऊर्जा भर दी, वहीं पंजाब के जोशिले भांगड़ा ने समापन को यादगार बना दिया।

#NewsExpressRajasthan #LokRangFestival #JKKJaipur #FolkDanceIndia #IndianCulture #HandicraftFair #RajasthanTourism #CulturalHeritage #FolkTraditions #GulaboSapera #IncredibleIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!