जयपुर बना ज्वेलरी व्यापार का ग्लोबल मंच, रोजगार और परंपरा का संगम!

JAS शो से सजी रत्न नगरी, व्यापार, पर्यटन और रोजगार में नई ऊर्जा का संचार : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित #JAS – The Premium B2B Show का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में भाग लेकर उपस्थित जौहरियों, व्यापारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग न केवल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मकता का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ भी है। जयपुर के रत्न व्यवसाय की विश्व भर में पहचान है और यह लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जयपुर को आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को जाता है, जिन्होंने दूर-दूर से कुशल कारीगरों को आमंत्रित कर इस नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी के रूप में स्थापित किया।

#Jas शो के माध्यम से राज्य के व्यापार, पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को भी नई दिशा मिल रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम में #Titan कंपनी के एमडी सी.के. वेंकटरमन, अध्यक्ष आलोक सौखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, संयोजक अशोक माहेश्वरी सहित देशभर के सैंकड़ो खरीदार, 300 से अधिक प्रदर्शक और हज़ारों विजिटर्स उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने MSME की भागीदारी और सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण की भी सराहना की तथा कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं, कारीगरों और व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!