जयपुर। रंगमंच के रंगों से सराबोर करने वाला 7वां राजरंगम् महोत्सव अपने परवान पर है। संस्कृति मंत्रालय और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महोत्सव का रविवार को चौथा दिन रहा। रंगायन सभागार में शाम को सुनीता तिवारी नागपाल (एनएसडी) के निर्देशन में नाटक ‘पीले स्कूटर वाला आदमी’ का मंचन किया गया। वहीं ‘भारत की कला, संस्कृति और आपदा प्रबंधन’ विषय पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी पर नाट्य निर्देशकों ने चर्चा की। सोमवार को महोत्सव के आखिरी दिन धीरज भटनागर के निर्देशन में शाम 6:30 बजे नाटक ‘चित्रांगदा’ का मंचन किया जाएगा।
चर्चा में शामिल हुए वरिष्ठ निर्देशक
राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजरंगम् निर्देशक डॉ. चन्द्रदीप हाडा, वरिष्ठ नाट्य निर्देशक नरेन्द्र अरोड़ा, धीरज भटनागर, विशाल विजय, योगेन्द्र सिंह और संकेत जैन ने अपने विचार रखे। कोरोना जैसी आपदा के बाद भारत की कला और संस्कृति पर क्या प्रभाव पड़ा और ऐसी आपदा का प्रबंधन किस तरह किया जाए जिससे रंगमंच और अन्य कलाएं अक्षुण्ण बनी रहे शोध का यह विषय चर्चा कर केन्द्र रहा। डॉ. चन्द्रदीप हाडा ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय कलाकार व कला-संस्कृति को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है, आपदा के प्रबंधन के लिए संयुक्त रूप से उपाय और सुझाव निकलकर सामने आए यही चर्चा का मुख्य उद्देश्य रहा।
दिल में हलचल पैदा करती मानव कौल की कहानी
अपनी कहानियों से पाठकों के दिलों में हलचल पैदा करने वाले लेखक और अभिनेता मानव कौल की कहानी पर आधारित नाटक ‘पीले स्कूटर वाला आदमी’ की प्रस्तुति दर्शकों को गहरा संदेश दे गई। सुनीता तिवारी नागापाल के निर्देशन में कलाकारों ने अपने विचारों की उधेड़बुन में लगे मुंबई निवासी लेखक ‘लाल’ की कहानी को जीवंत किया। ‘लाल’ जिसकी एकाकी जिंदगी मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक कमरे में सिमट कर रह गई है। नाटक में लाल की कहानी के साथ कई कहानियां समानांतर चलती है, उसके परिवारजन और आप—पास के लोग ही इन कहानियों के पात्र होते हैं। सपने के साथ नाटक की शुरुआत होती है, लाल कुछ लिखने में व्यस्त है।
सऊइ नियाजी ने लाल, पुलकित शर्मा ने पितांबर, राजाराम बिश्नोई ने पिताजी, हेमंत थापलिया ने पड़ोसी और प्रीति दुबे ने नील का किरदार निभाया। कृष्ण पाल सिंह ने म्यूलिक, सुनीता तिवारी ने निर्देशन के साथ लाइट और हेमंत गौतम ने बैक स्टेज की जिम्मेदारी संभाली।
#NewsExpressRajasthan #JkkNewsUpdate #TrendingNewsRajasthan #JkkBrekingNews #OnlineNewsPortalUpdate #RajasthanOnlineNews