आईआरसीटीसी कराएगा 18 फरवरी को महाकुम्भ यात्रा!

जयपुर। हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक आयोजन महाकुंभ की यात्रा आईआरसीटीसी की ओर से कराई जा रही है। जो 18 फरवरी से उदयपुर से शुरू होगी। ये यात्रा 23 फरवरी को सम्पन्न होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक, योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा पहले 24 जनवरी को प्रस्तावित थी, परन्तु रेलवे द्वारा परिचालन परिस्थितियों के चलते इसे अब 18 फरवरी को चलाने कि मंजूरी मिल गई है।

हर 12 साल में देश के चार पवित्र स्थान पर महाकुंभ आयोजित होता है। जहां श्रद्धालु आत्मिक शुद्धता और आध्यात्मिक कार्य क्लब के लिए एकत्रित होते हैं। प्रयागराज महाकुंभ गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र संघ पर लाखों श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करता है। इसी उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने तीर्थ यात्रा का एक नया प्लान जारी किया है। यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर,मथुरा,आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

दो अलग- अलग श्रेणियां में होगी यात्रा
आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 28340 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 20375 रुपए रखा गया है। जिसमे यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही श्रेणियां में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

#NewsExpressRajasthan #IrctcNews #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #MahakumbhNews #OnlineNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!