अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, प्रदेश के एक करोड़ लोगों की भागीदारी का लक्ष्य

जयपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21जून) के अवसर पर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश के करीब 400 प्रमुख धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर भी सुबह 7 से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।

प्रदेश में जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय एवं निजी विद्यालयों, सार्वजनिक उद्यानों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं सहित लगभग 65 हजार स्थानों पर एक करोड़ लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया हैं। योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का केंद्र सरकार के योग संगम पोर्टल पर और राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस संबंध में संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। योग दिवस को मनाने के लिए डॉ. बैरवा द्वारा करीब 80 से अधिक योग संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा भी की जा रही है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को जन जन तक योग करने का संदेश पहुंचाने एवं प्रेरित करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!