आधुनिक संरक्षण पर जोर, अधिकारियों संग हुई अहम बैठक
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को ऐतिहासिक आमेर किले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में ढही रामबाग की दीवार का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा व मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।

विस्तृत चर्चा में शामिल हुए कई विभाग
निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में किले के संरक्षण, संरचनाओं की मरम्मत, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी, जिस पर दिया कुमारी ने सुझाव दिए और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
राज्य की धरोहरों को मिलेगा नया आयाम
दिया कुमारी ने कहा कि राज्य की सभी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विशेषज्ञों और आम जनता की राय को महत्व देते हुए कहा कि इन प्रयासों से राजस्थान की समृद्ध विरासत को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा। इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार, पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र, महल अधीक्षक राकेश छोलक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
#NewsExpressRajasthan #AmberFort #HeritageConservation #RajasthanTourism #DiyaKumari #CulturalHeritage