जयपुर। पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से रविवार को संरक्षित स्मारक जंतर मंतर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक शरद् विषुवत के अवसर पर स्मारक स्थित षष्ठांश यंत्र एवं दक्षिणोत्तर भित्ति यंत्र के माध्यम से दिन एवं रात लगभग समान होने की स्थिति के बारे में आमजन, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को जानकारी दी जाएगी। जंतर मंतर की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि नाईट स्काई ट्यूरिज्म कार्यक्रम के अंतर्गत मौसम साफ होने की स्थिति में उच्च स्तरीय टेलिस्कोप के माध्यम से पर्यटकों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा आकाश दर्शन कार्यक्रम शाम 6:30 से रात्रि 8:30 बजे होगा।