अत्याधुनिक हथियारों, ड्रोन और भैरव बटालियन के प्रदर्शन ने मोहा हजारों दर्शकों का मन
जयपुर। राजधानी जयपुर में आर्मी एरिया से बाहर पहली बार आयोजित हो रही सेना दिवस परेड–2026 की फुल ड्रेस रिहर्सल ने भारतीय सेना के साहस, शौर्य और स्वाभिमान का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जगतपुरा स्थित महल रोड पर शुक्रवार को हुई पहली फुल ड्रेस रिहर्सल मातृशक्ति को समर्पित रही, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा, विद्यार्थी और आमजन शामिल हुए। पूरा वातावरण देशभक्ति और गर्व से ओतप्रोत नजर आया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सामान्य प्रशासन, पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि 11 और 13 जनवरी को दूसरी व तीसरी फुल ड्रेस रिहर्सल तथा 15 जनवरी को मुख्य सेना दिवस परेड का आयोजन होगा। दिल्ली से बाहर सेना दिवस परेड की मेजबानी करने वाले शहरों में जयपुर, बैंगलूरू, लखनऊ और पुणे के बाद चौथा शहर बन गया है। यह आयोजन नागरिक–सैन्य समन्वय और राष्ट्रभक्ति का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।

फुल ड्रेस रिहर्सल की शुरुआत सेना के बैंड की देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों से हुई। इसके बाद अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित वीर गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं ने परेड कमांडर को सलामी दी। उनके नेतृत्व में आर्मी बैंड, घुड़सवार टुकड़ियां और सैन्य दल अनुशासित कदमताल के साथ आगे बढ़े।
परेड में भारतीय सेना की आधुनिक मिसाइलें, टैंक, मशीनगन, सैन्य वाहन और ड्रोन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की झांकी में ब्रह्मोस मिसाइल और हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से लैस रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया गया।

एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल टुकड़ी और एंटी एयर मिसाइल सिस्टम ने सेना की घातक और सटीक मारक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया। 4 हजार मीटर तक उड़ान भरने में सक्षम अत्याधुनिक ड्रोन आधुनिक युद्ध तकनीक की दिशा को स्पष्ट करते नजर आए।
परेड में पहली बार शामिल भैरव बटालियन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जनवरी 2026 में गठित यह स्पेशल फोर्स ड्रोन आधारित ऑपरेशंस के लिए तैयार की गई है। ऑल-टेरेन व्हीकल, मॉड्यूलर ब्रिज और आपदा राहत क्षमताओं ने सेना की बहुआयामी शक्ति को दर्शाया। स्वदेशी नस्लों के प्रशिक्षित डॉग्स और मोटरसाइकिल पर जवानों के रोमांचक करतबों ने रिहर्सल को यादगार बना दिया।

यह सेना दिवस परेड न केवल भारतीय सेना के सम्मान और पराक्रम का उत्सव है, बल्कि जयपुर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने वाला ऐतिहासिक आयोजन भी साबित हो रहा है।
#NewsExpressRajasthan #ArmyDay2026 #IndianArmy #JaipurArmyParade #KnowYourArmy #ProudOfIndianArmy
