विदेश यात्राओं में बढ़ोतरी: 2024 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा मंज़िलें कौन सी रहीं

यूएई शीर्ष पर, सऊदी अरब और अमेरिका भी रहे लोकप्रिय, विश्व पर्यटन दिवस आज

जयपुर। भारत से विदेश यात्राओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2024 में भारतीय नागरिकों ने सबसे अधिक यात्राएं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कीं। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 77,87,496 भारतीयों ने यूएई का रुख किया, जबकि 2023 में यह संख्या 72,17,736 थी। दूसरे स्थान पर सऊदी अरब रहा, जहां 34,23,711 भारतीय गए। अमेरिका भी शीर्ष गंतव्यों में शामिल रहा, जहां 21,43,909 यात्रियों ने यात्रा की।

थाईलैंड और सिंगापुर में भी बढ़ी रौनक

कोरोना के बाद से एशियाई देशों में भी पर्यटन का ग्राफ ऊपर गया है। थाईलैंड में 2024 में 19,08,520 भारतीयों ने कदम रखा, जो 2022 के 9,51,736 से दोगुना है। सिंगापुर भी आकर्षक गंतव्य रहा, जहां 15,34,984 यात्राएं दर्ज की गईं।

कनाडा, कतर और ऑस्ट्रेलिया में बढ़ी दिलचस्पी

ग़ैर-एशियाई देशों में कनाडा में 9,45,652 यात्राएं हुईं, जबकि कतर में 11,40,407 यात्राएं दर्ज हुईं। ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़कर 6,61,405 हो गई।

यूरोपीय देशों का आकर्षण बरकरार

यूरोप में जर्मनी (4,21,457), फ्रांस (2,26,521) और यूनाइटेड किंगडम (13,22,848) भारतीयों के पसंदीदा रहे।

एशिया के अन्य गंतव्य भी चर्चा में

इंडोनेशिया (4,98,675), श्रीलंका (4,30,492) और वियतनाम (3,98,673) में भी भारतीयों की आवाजाही बढ़ी।

कुल मिलाकर, 2024 भारतीय यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में तेजी का साल रहा। आंकड़े साफ बताते हैं कि न केवल मध्य-पूर्व बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप भी भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस दौरान 3,08,85,048 भारतीयों ने 67 से अधिक देशों का भ्रमण किया।

#NewsExpressRajasthan #IndianTravelTrends #InternationalTourism2024 #TopDestinations #UAETravel #SaudiArabia #USTravel #ExploreAsia #ThailandTourism #SingaporeVibes #TravelCanada #QatarTrips #AustraliaTravel #EuropeCalling #UKTourism #GermanyTravel #FranceTrip #GlobalExploration #IndianTouristsAbroad #TravelStatistics2024 #WorldTravel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!