जोराराम कुमावत ने ग्रामीणों को दिलाया हरसंभंव मदद का भरोसा, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकें
जयपुर/बाड़मेर। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री तथा बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिले के कई सरहदी गांवों का दौरा किया। उन्होंने जसाई, सेडवा, दीपला, खारा और परू सहित सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जसाई मिलट्री स्टेशन पर कर्नल विक्रमजीत सिंह, कर्नल शिवाजी वारघड़े के साथ बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री अजीत मुण्डन, जिलामंत्री देवीलाल कुमावत, अनन्तराम बिश्नोई व आर्मी स्टाफ मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने सीमावर्ती गांव खारा में ग्रामवासियों से भारत-पाक के बीच तनाव में भी डटे रहने पर उनकी हौसला अफजाई की। उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन से हरसंभंव मदद का भरोसा दिया। खारा में सरपंच चेतनराम, ग्रामवासी देवीसिंह, रेवंत सिंह ने राज्य सरकार की ओर से दी जा रही मदद को लेकर मंत्री का आभार जताया। इसी तरह गांव दीपला व सेडवा में प्रभारी मंत्री कुमावत ने ग्रामवासियों से संवाद कर आपातकालीन स्थिति में राज्य सरकार की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके के लोगों के साथ राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
यहां भाजपा जिला महामंत्री देवीलाल, सीमाजन कल्याण समिति, सेडवा के तहसील अध्यक्ष भारूराम चौधरी, तहसील मंत्री मदन बिश्नोई, दीपला गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कासुराम, मेरूसिंह मोसेरी मौजूद थे। इसके बाद केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सेडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आपातकालीन स्थिति में मुस्तैद रहकर प्रभावितों को सामुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान सेडवा के भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने मंत्री को चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीमा पर शांति है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी अनैतिक हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमा पर स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है। तीनों सेनाएं मिलकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रही हैं। कुमावत ने सेना में सेवारत क्षेत्र के युवाओं के परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त है। मेड इन इंडिया हथियारों की क्षमता को दुनिया ने देखा है।