वन मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्यजीव मंडल की महत्वपूर्ण बैठक

मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, सुरक्षा और पर्यटन विकास पर हुआ मंथन

स्थायी समिति की 6वीं बैठक में पारिस्थितिकीय संतुलन व जनसहभागिता पर जोर

वन्यजीव निगरानी में आधुनिक तकनीक के उपयोग और स्थानीय समुदायों की भूमिका पर विशेष बल

जयपुर। राज्य के वन्यजीव संरक्षण को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को शासन सचिवालय में राज्य वन्यजीव मंडल की स्थायी समिति की षष्ठम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने की। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, समिति सदस्य, विभागीय अधिकारी और विभिन्न हितधारक उपस्थित रहे।

बैठक में वन्यजीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, वन्यजीव पर्यटन के प्रोत्साहन और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने सुझाव दिया कि अभयारण्यों व राष्ट्रीय उद्यानों से होकर गुजरने वाले मार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास की रक्षा प्राथमिकता में रहे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें वन्यजीव निगरानी में आधुनिक तकनीक का उपयोग, स्थानीय समुदायों की भागीदारी बढ़ाना, और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के निर्णय शामिल थे।

वन मंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि वन क्षेत्रों में सभी विकास कार्य पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किए जाएं और जनसहभागिता को इस अभियान का आधार बनाया जाए।

#NewsExpressRajasthan #WildlifeConservation #RajasthanForest #EcoBalance #SustainableDevelopment #WildlifeProtection #GreenRajasthan #ForestCommitteeMeeting #NatureForFuture #WildlifeAwareness #EnvironmentFirst

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!