नगर निगम हेरिटेज महापौर और अधिकारियों से हुआ संवाद, सफाई और लाइसेंस पर रहा फोकस
जयपुर। होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव और डॉ. सोनिया अग्रवाल से मिला। बैठक में पर्यटन सीजन को देखते हुए होटल उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से उन होटलों के लिए लाइसेंस जारी करने का प्रस्ताव रखा गया जो अब तक नगर निगम लाइसेंस से वंचित हैं। साथ ही, आगामी सीजन में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थलों के आसपास स्वच्छता पर विशेष जोर देने की मांग की गई।
नगर निगम द्वारा जल्द ही आयोजित किए जाने वाले कैंप और विभिन्न आयोजनों में होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एवं एसोसिएशन संरक्षक हुसैन खान, अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सचिव विपुल मेंनी और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार, सुरेश खंडाका एवं राजवीर सिंह उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #JaipurHotels #TourismSeason #CleanJaipur #HotelAssociation #RajasthanTourism #JaipurHeritage #HospitalitySupport #TourismGrowth