चिड़ियाघरों और बायोलॉजिकल पार्कों के विकास पर फोकस
जयपुर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में सोमवार को Rajasthan Ex-Situ Conservation Authority (RESCA) शासी निकाय की द्वितीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के चिड़ियाघरों, जैविक उद्यानों और वन्यजीव स्थलों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में इन उद्यानों से प्राप्त आय, पर्यटकों की संख्या और उनकी स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि राज्य के चिड़ियाघरों और जैविक उद्यानों का प्रचार साइनेंज और विज्ञापनों के माध्यम से बढ़ाया जाएगा। साथ ही, इनसे प्राप्त आय का उपयोग उद्यानों के सुधार और विकास में किया जाएगा।
Captive Animal Sponsorship Scheme (CASS) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसका प्रचार विभागीय वेबसाइट, समाचार पत्रों और पर्यावरण समितियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक जैविक उद्यान, चिड़ियाघर और बर्ड पार्क में इसकी जानकारी वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही, निर्धारित दरों के अतिरिक्त पशुप्रेमियों से स्वैच्छिक दान स्वीकारने का निर्णय भी लिया गया।