दो दिन बॉलीवुड के रंग में रंगा नजर आएगा जयपुर
जयपुर। 8 और 9 मार्च को जयपुर के जेईसीसी में होने वाले आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली समारोह में बॉलीवुड सितारों का महाकुम्भ होगा। जहां फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, अभिनेत्री नोरा फतेही, कृति सेनन सहित अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दिखाई देंगी। इसे लेकर जेईसीसी में तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

100 से अधिक हस्तियां होंगी शामिल
जयपुर में दो दिन सितारों से सजी शाम में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म डायरेक्टर सहित अन्य अवार्ड्स दिए जाएंगे। कहा जाए तो गुलाबी नगरी में दो दिन बॉलीवुड के रंग में रंगा नजर आएगा। इसी को लेकर देखिए तैयारियों की कुछ फोटोज…
