इस वर्ष जयपुर स्थित कासल कानोता में 5 से 8 सितंबर तक होगा आयोजन, आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे शिरकत
जयपुर। इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आगामी एनुअल कन्वेंशन और एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में आमंत्रित करने के लिए भेंट की। इस आमंत्रण पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने 7 सितंबर को सुबह कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की है। यह कार्यक्रम इस वर्ष 5 से 8 सितंबर तक जयपुर स्थित कासल कानोता में आयोजित किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान आईएचएचए के महासचिव, कैप्टन गज सिंह अलसीसर; पृथ्वी सिंह कानोता, दीपराज भरतपुर, शत्रुंजय देवगढ़, अभिमन्यु अलसीसर, भृगु देवगढ़ उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 1990 में गठित आईएचएचए, स्वतंत्रता के बाद पहला संगठन है, जो हेरिटेज होटलों को संरक्षित और पुनर्जीवित करके हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्किटेक्चरल हेरिटेज को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इसके द्वारा पहला एनुअल कन्वेंशन 21 और 22 सितम्बर 2012 को रणथम्भौर में आयोजित किया गया था।