आईएफएस केसी मीणा 55 प्लस केटेगरी में रहे पहले स्थान पर

टीम एनएक्सआर जयपुर। MTB जयपुर का चौथा संस्करण रविवार को सुबह जलमहल से शुरू होकर आमेर में संपन्न हुआ। इस दौरान देशभर से आए 200 साइकिलिस्ट ने हेरिटेज के साथ जंगल रोमांच का आनंद लिया। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग एवं बायोडायवर्सिटी बोर्ड, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क एवं आरकियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के सहयोग से प्रोग्राम संपन्न हुआ।

सुबह 7 बजे जलमहल से शुरू होकर आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क , सीसियावास, कूकस एवं छापरारी गांव तक की 50 किलोमीटर, 20 किमी की इलीट रेस में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हिमाचल के आशीष शेरपा एवं राजबीर रहे। तृतीय स्थान पर उत्तराखंड के हिमांशु रहे। वहीं इलीट वीमेन में प्रथम स्थान पर कर्नाटक की स्टार नरजारी, द्वितीय स्थान पर मध्य प्रदेश की संध्या एवं तीसरे स्थान पर जर्मनी की सिलके रही।

रेस में राजस्थान से दक्ष शर्मा ने यंग राइडर जर्सी में बाज़ी मारी। इलीट केटेगरी का फ्लैग ऑफ IFS अधिकारी केसी मीणा ने किया। वहीं amateur वर्ग का फ्लैग ऑफ दलीप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर राजस्थान टूरिज्म ने किया। दोनों केटेगरी में 200 राइडर्स ने भाग लिया। केसी मीणा, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। वहीं 55 प्लस केटेगरी में केसी मीणा प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर शैलेश तिवारी और तीसरे स्थान पर दीपक परनामी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!