जयपुर। आईएएस अधिकारी रवि जैन ने शुक्रवार को शासन सचिव पर्यटन, कला, पुरातत्व एवं जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक पवन जैन, संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा, उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईएएस अधिकारी विजयपाल सिंह ने पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग के आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।