निशानची के पीछे की कहानी: अनुराग कश्यप की सोच को कैसे बदला तमिल सिनेमा ने

कैसे एक कास्टिंग फैसले ने हिंदी सिनेमा के चर्चित निर्देशक की दृष्टि को नया मोड़ दिया

मुंबई। सिनेमा केवल कहानियों से नहीं, बल्कि साहसी फैसलों से भी बदलता है। ऐसा ही एक अनुभव फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की सोच पर गहरी छाप छोड़ गया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कश्यप ने बताया कि तमिल डायरेक्टर बाला द्वारा अभिनेता धनुष को एक असामान्य रोल में कास्ट करने का फैसला उनके लिए प्रेरणा बन गया।

उस समय धनुष को पारंपरिक हीरो की छवि से अलग माना जाता था। लेकिन बाला ने उनकी आंतरिक गहराई और ईमानदारी को सामने लाकर साबित किया कि सिनेमा का असली जादू चमक-धमक में नहीं, बल्कि असलीपन और परफॉर्मेंस में है। कश्यप कहते हैं, “इस फैसले ने मुझे ‘स्टार’ और ‘हीरो’ की परिभाषा पर दोबारा सोचने पर मजबूर किया। अनुराग कश्यप, जो खुद हिंदी सिनेमा में सीमाओं को तोड़ने के लिए जाने जाते हैं, मानते हैं कि इस घटना ने उनकी कास्टिंग के नजरिए को और व्यापक बना दिया।

अब कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ को लेकर चर्चा में हैं। अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया के बैनर तले बनी यह एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं और डबल रोल निभा रहे हैं। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

#NewsExpressRajasthan #AnuragKashyap #Nishanchi #IndianCinema #CastingMatters #BollywoodNews #FilmMaking #TrueCinema #Dhanush #TamilCinemaInfluence #IncredibleStorytelling

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!