पं. प्रवीण कुमार आर्य व समूह ने दी अनूठी प्रस्तुति
जयपुर। गणेश चतुर्थी पर बुधवार को जवाहर कला केंद्र में सुरों और तालों से भगवान गणेश की महिमा गाई गई। रंगायन सभागार में पंडित प्रवीण कुमार आर्य और उनके साथियों ने पखावज वादन की अनुपम प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति और कला से सराबोर कर दिया।
गणेश परण से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत राजा छत्रपति सिंह जू देव द्वारा रचित गणेश परण से हुई, जिसमें गणपति के 12 नामों का उल्लेख है। इसके बाद 21 मात्राओं वाले गणेश ताल में धूमकीट की उठान और चक्करदार परणों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अद्भुत तालों का संगम
तीन ताल में गणेश परण और तिस्र, चतुस्र, मिश्र व संकीर्ण जातियों की जटिल लयकारी प्रस्तुत की गई। समापन अप्रचलित लक्ष्मी ताल (18 मात्राएं) और द्रुत तीनताल की जुगलबंदी से हुआ।
पखावज पर पं. प्रवीण आर्य संग ऐश्वर्य आर्य, हारमोनियम पर पं. मुन्नालाल भाट और सारंगी पर अमीरुद्दीन खां ने कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियां खूब बटोरी और गणेशोत्सव को यादगार बना दिया।
#NewsExpressRajasthan #Ganeshotsav2025 #PakhawajVadan #IndianClassicalMusic #JawaharKalaKendra #PtPraveenArya #SpiritualRhythms #GaneshChaturthiCelebration #JaipurEvents