अलवर। वन विभाग ने सरिस्का बाघ अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों के बीच संरक्षण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत नेचर गाइड, सफारी ड्राइवर और कैंटर चालकों के लिए तीन दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। यह प्रशिक्षण 7, 8 और 9 सितंबर को स्प्री रिसॉर्ट थानागाजी में आयोजित होगा।
विशेषज्ञ टीम करेगी प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण का संचालन देशभर के बाघ अभयारण्यों में गाइड और चालकों को प्रशिक्षित करने का अनुभव रखने वाली विशेषज्ञ टीम करेगी। टीम में विभव श्रीवास्तव, डॉ. सुमित डूकिया, उपमन्यु राजू और हेमंत मैरा जैसे विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।
प्रशिक्षण में होगा व्यावहारिक अभ्यास भी
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में कक्षा सत्रों के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास भी होंगे। इसमें गाइड और चालकों को पर्यावरण संरक्षण, संचार कौशल, नैतिक मार्गदर्शन और ड्राइविंग प्रथाओं में सुधार संबंधी जानकारी दी जाएगी।
पर्यटन और संरक्षण को बढ़ावा
वन विभाग का मानना है कि इस पहल से न केवल पर्यटन अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकेगा बल्कि पर्यटकों के बीच संरक्षण जागरूकता भी बढ़ेगी। यह कार्यक्रम पर्यटन को सशक्त बनाने के साथ ही सरिस्का की जैव विविधता की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएगा।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeTraining #EcoTourism #ConservationAwareness #SafariGuides #WildlifeProtection #RajasthanForestNews #ResponsibleTourism #RajasthanWildlife #BreakingNewsRajasthan #SariskaTigerReserve