ग्रैंड इवेंट में लॉन्च हुआ पुष्पा 2: द रूल का दमदार ट्रेलर! फैंस में दिखी दीवानगी
जयपुर। भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के जश्न की शुरुआत, पुष्पा 2: द रूल के मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च के साथ शुरू हो गया है। ये इवेंट इतिहास में सबसे ग्रैंड इवेंट में से एक के रूप में याद किया जाएगा, जहां फैन्स ने सेंटर स्टेज पर आके ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म उनकी उतनी ही है जितने की इसके मेकर्स की है।
पटना, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यहां इस लॉन्च का आयोजन इसे और भी खास बना देता है। यह कोई आम ट्रेलर रिलीज नहीं थी, बल्कि यह शहर में पहला इतना बड़ा इवेंट था, जिसने पटना को सेलिब्रेशन का हब बना दिया है। सड़कों पर होर्डिंग्स का जलवा था, और माहौल में गजब का उत्साह था, वहां बिहार और आस-पास के राज्यों से फैंस अपने आइडल और ट्रेलर को देखने के लिए जुटे हुए थे। इस इवेंट में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और सेंसेशनल ब्यूटी रश्मिका मंदाना ने अपनी मौजूदगी से सबका दिल जीत लिया।
अल्लू अर्जुन ने इस ट्रेलर को दुनियाभर के फैंस और दर्शकों को समर्पित किया, ताकि इस फ्रेंचाइजी को मिले प्यार और सराहना के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया जा सके।
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।