गूगल का एक गीगावाट हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनेगा आंध्र प्रदेश की आर्थिक शक्ति का नया केंद्र

विशाखापत्तनम में 10,000 करोड़ रुपए का राजस्व और 30,000 तक नई नौकरियों का सृजन, एआई हब से बदलेगा तकनीकी परिदृश्य

नई दिल्ली। भारत की डिजिटल प्रगति को नई ऊंचाई देने जा रहा है गूगल का 1 गीगावाट हाइपरस्केल डेटा सेंटर, जो विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना राज्य के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व सृजित करेगी और आने वाले वर्षों में प्रदेश की डिजिटल एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता का आधार बनेगी।

उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित भारत एआई शक्ति कार्यक्रम के दौरान गूगल द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हब की स्थापना की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 से 2030 के बीच लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश से यह परियोजना 5,000 से 6,000 प्रत्यक्ष और कुल 20,000 से 30,000 तक रोजगार सृजित करेगी।

डॉ. चंद्रशेखर ने इसे राज्य की आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति की दिशा में एक निर्णायक उपलब्धि बताते हुए कहा कि परियोजना से विशाखापत्तनम में आवश्यक जनशक्ति, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा आईटी मंत्री नारा लोकेश के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गूगल के साथ यह साझेदारी आंध्र प्रदेश को भारत का डिजिटल हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, आईटी मंत्री नारा लोकेश और गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन भी उपस्थित रहे।

#NewsExpressRajasthan #GoogleDataCenter #Visakhapatnam #DigitalIndia #AIHub #TechRevolution #AndhraPradesh #GigawattProject #MakeInIndia #InnovationForFuture #GoogleCloudIndia #EconomicGrowth #SmartAndhra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!