अच्छी पहल : निराश्रित गौ वंश को लगाई रेडियम पट्टी

जयपुर। कस्बे में बारिश के मौसम में निराश्रित गौवंश के सड़कों पर बैठे रहने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं ।अंधेरा होने की वजह से सड़क पर बैठे गौवंश दिखाई नहीं देते और दुपहिया व चौपाहिया वाहन टकराने की वजह से हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को कम करने का जिम्मा वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत संस्था WCO वाइल्ड लाइफ करिएचर ऑर्गेनिजेशन ने ली। संस्था के सदस्यों ने निराश्रित गौवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने की मुहीम शुरु की है। WCO संस्थापक ओमप्रकश पिंटी ने बताया की गौवंश के गले व सींगो पर रेडियम की पट्टी लगाने से सडक हादसों में 50 से 60 प्रतिशत की कमी आएगी। पिंटी ने टीम के सदस्य मोहित शर्मा, रमन, संजय व लकी के साथ मिलकर रेलवे अंडरपास, अम्बेडकर सर्किल, सांभर बाईपास, ओवरब्रिज व बिचून रोड पर बैठे लगभग 24 गोवंश को रेडियम पट्टी लगाई है। पिंटी ने News express Rajasthan के माध्यम से आम जन व अन्य गौ सेवकों से अपील की है कि वह भी इस मुहिम का हिस्सा बनें और इस नेक कार्य को निरंतर जारी रखें, ताकि गौवंश भी सुरक्षित रहे और सड़क हादसे भी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!