जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के संरक्षित स्मारकों में हिंदी दिवस पर शनिवार को निबंध लेखन सहित कई गतिविधि आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिन्हें स्मारक की ओर से सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र ने बताया कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विभाग के संरक्षित स्मारकों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जंतर मंतर स्मारक, हवामहल स्मारक के साथ ही अन्य स्मारकों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।