राजस्थान की सांस्कृतिक धड़कन बनेगा घूमर फेस्टिवल 2025

पहली बार सातों संभाग मुख्यालयों पर होगा एक साथ आयोजन, जयपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम 19 नवंबर को

जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान घूमर नृत्य अब एक नए रंग में झूमेगा। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की है कि घूमर फेस्टिवल 2025 का आयोजन 19 नवम्बर, बुधवार को पहली बार राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक साथ किया जाएगा।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर भव्य रूप से आयोजित होगा, जहां लाइव म्यूजिक पर घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह उत्सव राजस्थान की लोक संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा। उन्होंने स्कूल–कॉलेज की छात्राओं, गृहणियों, प्रोफेशनल डांसर और कामकाजी महिलाओं से इसमें भाग लेने का आह्वान किया।

घूमर फेस्टिवल के लिए निःशुल्क पंजीकरण ghoomar.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। साथ ही सातों शहरों में निःशुल्क डांस वर्कशॉप्स भी आयोजित की जा रही हैं। जयपुर में यह कार्यशाला 11 से 16 नवम्बर तक जवाहर कला केन्द्र में चल रही है।

दिया कुमारी ने जनता से भी पारंपरिक वेशभूषा में फेस्टिवल में शामिल होने और राजस्थान की लोक धरोहर को जीवंत रखने का आग्रह किया।

#NewsExpressRajasthan #GhoomarFestival2025 #RajasthanCulture #DanceOfTradition #VibrantRajasthan #GhoomarMagic #WomenEmpowermentThroughCulture #JaipurFestival

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!