जयपुर। उप मुख्यमंत्री तथा पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि घूमर केवल नृत्य नहीं, राजस्थान की आत्मा है। यह नृत्य प्रदेश की गौरवशाली कला-संस्कृति और नारीशक्ति की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने गुरुवार को पर्यटन भवन, जयपुर में घूमर फेस्टिवल 2025 के पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह उत्सव राजस्थान की पहचान और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगा।
राजस्थान सरकार पहली बार 19 नवम्बर 2025 को सातों संभागों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक ही समय पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। प्रत्येक संभाग में स्थानीय नोडल अधिकारी सभी व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे।
राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा, जिसमें गणगौर घूमर डांस अकादमी के निर्देशन में कलाकार पारंपरिक लोकसंगीत पर सामूहिक घूमर प्रस्तुत करेंगे। सभी संभागों में एक साथ तैयार किए गए विशेष साउंड ट्रैक पर यह प्रस्तुति होगी।
12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं एवं सभी महिलाएं इस ओपन फेस्टिवल में भाग ले सकती हैं। नि:शुल्क वर्कशॉप्स (11 से 16 नवम्बर) जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित की जा रही हैं। राज्य स्तरीय आयोजन में श्रेष्ठ समूहों को बेस्ट ग्रुप डांस, कॉस्ट्यूम, ज्वैलरी, सिंक्रोनाइजेशन और कोरियोग्राफी जैसी श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
#NewsExpressRajasthan #GhoomarFestival2025 #CelebrateRajasthan #SoulOfRajasthan #DanceOfTradition #WomenEmpowerment #RajasthanTourism #GhoomarDance #CulturalHeritage #VibrantRajasthan #DiyaKumari
