अफ्रो-केरेबियन रिदम और भारतीय शास्त्रीय व लोक संगीत का अनूठा संगम,भारत के 7 प्रमुख शहरों के बाद अब जयपुर में आयोजन
जयपुर। फ्रेंच-केरेबियन स्टार डेविड वॉल्टर्स अपने इंडिया टूर के अंतर्गत 5 जुलाई को जयपुर में प्रस्तुति देंगे। यह अनोखा म्यूजिक कॉन्सर्ट जयपुर के डिग्गी पैलेस में शाम 7 बजे से आयोजित होगा, जिसमें वॉल्टर्स अपने लेटेस्ट एलबम सोल ट्रॉपिकल की धुनों से श्रोताओं को रू-ब-रू कराएंगे। इस संगीतमय शाम में दर्शकों को अफ्रो-केरेबियन रिदम और भारतीय शास्त्रीय संगीत का अभूतपूर्व संगम सुनने को मिलेगा, जिसमें सोल, फंक और ट्रॉपिकल रिदम्स की खास पेशकश होगी।
इस विशेष शाम में, वॉल्टर्स भारत की दो प्रतिष्ठित शास्त्रीय कलाकारों डॉ. शिवा व्यास और डॉ. प्रिया तिवाड़ी के साथ मंच साझा करेंगे। प्रस्तुति के दौरान, डॉ. शिवा व्यास सितार वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। वहीं, डॉ. प्रिया तिवाड़ी तबले की धुन के साथ श्रोताओं में ऊर्जा का संचार करेंगी। इस शाम का मुख्य आकर्षण एक विशेष जैम सेशन होगा, जिसमें राजस्थान की प्रख्यात लोक कलाकार ममता सपेरा अपनी अनूठी शैली में बीटबॉक्स और मोरचंग पर दमदार प्रस्तुति देंगी। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु और कोलकाता के बाद स्थानीय कलाकारों के साथ कोलैबोरेशन की श्रृंखला में यह तीसरा कार्यक्रम है।
इस विशेष कॉन्सर्ट को लेकर कलाकार डेविड वॉल्टर्स कहते हैं कि यह संगीत सिर्फ सुनने के लिए नहीं है बल्कि ऐसा संगीत है जिसे महसूस किया जा सकता है, जिस पर झूम सकते हैं, और जो दिल को सुकून देता है। सोल ट्रॉपिकल दुख के बीच नाचने, परिवार से फिर से जुड़ने और खुशी पाने के बारे में है।