अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांचे करवाना लाभकारी : पर्यटन शासन सचिव रवि जैन
जयपुर। पर्यटन शासन सचिव रवि जैन तथा पर्यटन निदेशक अनुपमा जोरवाल की उपस्थिति में पर्यटन विभाग, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान राज्य होटल कारपोरेशन, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण तथा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हैल्दी स्माइल्स ग्रुप की ओर से गुरुवार को जयपुर स्थित आर.टी.डी.सी होटल गणगौर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पर्यटन शासन सचिव रवि जैन ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांचे करवाना लाभकारी है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य राजकीय कर्तव्यों के निर्वहन में भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के द्वारा बताए गए रोग निवारक जीवन चर्या और ख़ान पान को अपना कर रोग के उत्पन्न होने की संभावना को न्यूनतम किया जा सकता है, जिससे बाद में जटिल उपचार और उससे जुड़ी आर्थिक मानसिक जटिलताओं की स्थिति से बचा जा सकता है।
डॉ. समीर शर्मा ने निशुल्क चिकित्सा शिविर और कार्यशाला में मुख एवं दांतों की देखभाल विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख और दांतो की समय-समय पर जांच करवा कर कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर खान-पान और जंक फूड से परहेज कर मुख और दांत के गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बेहतर जीवन शैली और रात में सोने से पहले ब्रश करने को दांतो के रोगों से बचाव के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के दांतो से जुड़ी समस्याओं के सवालों के जवाब भी दिए।
दंत रोग डॉ. समीर शर्मा, डॉ. शांतनु जैन, होम्योपैथी डॉ. एस के जोशी, डॉ. आरुषि शर्मा, फिजिशियन, इटरनल अस्पताल की टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की शिविर में दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुल्क परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला के आयोजन की व्यवस्था गणगौर होटल के महा प्रबंधक तेज सिंह राठौड़ ने की। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, राजेश शर्मा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।