जयपुर। घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान में छोटीकाशी के देवालय भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा लहराए इसके लिए सोमवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी श्री गोविंद धाम में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में दर्शनार्थियों को 2100 तिरंगे झंडे निशुल्क वितरित किए गए। श्रृंगार झांकी में ठाकुरजी के गर्भगृह में भी तिरंगे झंडे लगाए गए।
मंदिर चाकर स्वयंसेवकों ने वितरण कार्य में सहयोग किया। दर्शनार्थिंयोंं ने तिरंगा ध्वज बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रहण किया। सभी ने अपने-अपने घरों, दुकानों एवं संस्थानों पर इसे लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर भी है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे राधा गोविंद देव जी के चाकर स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और सेवा भाव से ध्वज वितरण की व्यवस्था संभाली।
#NewsExpressRajasthan #HarGharTiranga #GharGharTiranga #GovindDevJiTemple #IndependenceDayCelebration #JaipurCulture #TrendingNewsRajasthan