जयपुर। राष्टीय शहीद वनकर्मी दिवस पर बुधवार को शहीद वन कर्मी पार्क में राजस्थान में शहीद हुए 22 वनकर्मियों को वन मंत्री संजय शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) अरिजीत अरिजीत बनर्जी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पी के उपाध्याय ने श्रद्धांजली स्वरूप पुष्पचक्र अर्पित किये। इस मौके पर वन विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी। शहीद वनकर्मियों के परिजन सदस्यों को वनमंत्री शर्मा ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वनमंत्री एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) द्वारा पौधारोपण किया गया।