जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने गुरूवार को उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मंत्री शर्मा अरावली भूदृश्य पुरूद्दार कार्यशाला में भाग लेने बुधवार को उदयपुर पहुंचे। जिसके बाद वें अचानक सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे। वहां उन्होंने पार्क की सामान्य व्यवस्थाओं, वन्यजीवों के लिए किए गए प्रबंध आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका जांचते हुए कार्मिकों को ऑन ड्यूटी रहने पर नियमित रूप से हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए।
मंत्री शर्मा ने सज्जनगढ़ में विकसित की जा रही प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उप वन संरक्षक वन्यजीव सुनील कुमार सिंह सहित रेंजर एवं पार्क स्टाफ मौजूद रहा।