वन मंत्री बने ‘आम पर्यटक’, रणथंभौर सफारी में खुद देखी व्यवस्थाओं की हकीकत!

ऑनलाइन टिकट से लेकर जोन 3 की सफारी की, संजय शर्मा ने आम सैलानी की तरह किया अनुभव, पर्यटकों से की बात

जयपुर/सवाई माधोपुर। वन मंत्री संजय शर्मा ने रणथंभौर टाइगर रिज़र्व का ऐसा दौरा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। मंत्री ने किसी को बिना जानकारी दिए आम पर्यटक की तरह ऑनलाइन टिकट बुक कर सफारी का अनुभव लिया। उन्होंने तत्काल शेयरिंग स्लॉट में टिकट का भुगतान किया और फिर टोपी, चश्मा और मास्क लगाकर दोपहर में रणथंभौर पहुंचे।

तीन घंटे तक जोन-3 में की जंगल सफारी

मंत्री शर्मा ने दोपहर वाली सफारी में जोन-3 में पूरे तीन घंटे तक घूमकर जंगल और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्क के प्रबंधन, गाइड व्यवस्था, वाहन संचालन और पर्यटकों की सुविधा का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने सफारी के दौरान मौजूद पर्यटकों से भी बातचीत की और उनसे सफारी अनुभव को लेकर सुझाव मांगे।

वन विभाग को नहीं लगी भनक, मंत्री ने खुद देखी स्थित

पूरी सफारी के दौरान वन विभाग को मंत्री की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं थी। अधिकारियों और कर्मचारियों को तब पता चला जब मंत्री ने सफारी पूरी करने के बाद अपनी पहचान उजागर की। संजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वे आम सैलानी की नजर से व्यवस्था की वास्तविकता देख सकें।

पहली बार किसी मंत्री ने अपनाया ‘सैलानी अवतार’

पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने मंत्री के इस अनोखे प्रयास की सराहना की है। यह संभवतः पहली बार हुआ जब किसी मंत्री ने बिना प्रोटोकॉल, बिना अधिकारियों की टीम के, एक सामान्य पर्यटक बनकर राष्ट्रीय उद्यान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सफारी के दौरान कमियां भी देखीं। जिसपर तुरंत एक्शन लेने की बात कही जा रही है।

#NewsExpressRajasthan #RanthambhoreSafari #ForestMinisterVisit #WildlifeInspection #SanjaySharma #RanthambhoreTigerReserve #EcoTourism #WildlifeIndia #ForestConservation #ResponsibleTourism #IncredibleIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!