वन विभाग ने आदमखोर बघेरे को शूट करने के दिए आदेश

जयपुर। उदयपुर में बघेरे की दहशत बनी हुई है। शहर के गोगुंदा में लोगों के बीच आदमखोर बघेरे का खौफ बना हुआ है। वन विभाग, सेना मुस्तैदी से मौके पर डटी हुई है। इस बीच प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को बघेरे को शूट करने के आदेश निकले हैं।
जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोगुंदा वन रेंज के राठौड़ों का गुड़ा में एक बार फिर से बघेरे ने कहर बरपाया है। इसके हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। इससे आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। CWLW पवन कुमार उपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले बघेरे को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किए जाएं। इसके अतिरिक्त बघेरे को मारने से पहले उसकी सही पहचान की जाए। इस बारे में प्रतिदिन की रिपोर्ट कमेटी एवं वन्यजीव प्रतिपालक को भेजी जाए।

One thought on “वन विभाग ने आदमखोर बघेरे को शूट करने के दिए आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!