वनपाल और वनरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को ए.सी.बी. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर इकाई द्वार कार्यवाही करते हुए रतिपाल सिंह, वनपाल व ओमप्रकाश मिठारवाल, वनरक्षक वन नाका चिमनपुरा, रेन्ज नाहरगढ अभ्यारण्य, जयपुर को 10,000 रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी की दो दुकानों के निमार्ण कार्य में रूकावट नहीं डालने की एवज में 10,000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालुराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सुरेन्द्र पंचोली, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रतिपाल सिंह, वनपाल व ओमप्रकाश मिठारवाल, वनरक्षक वन नाका चिमनपुरा, रेन्ज नाहरगढ अभ्यारण्य, जयपुर को 10,000 रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!