सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर में RTR वन विभाग ने चम्बल घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र से अवैध रूप से पकड़कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में मछलियां पकड़ी हैं। सूचना पर एसीएफ हेडक्वार्टर के नेतृत्व में उड़नदस्ता एवं रेंज तालड़ा की संयुक्त टीम ने नाका राजबाग पर नाकाबंदी कर बोलेरो वाहन को रोका। तलाशी में 9 बोरियों में भरी कुल 530 किलोग्राम मछलियां बरामद हुईं।

उप वन संरक्षक मानस सिंह ने बताया कि वन विभाग ने वाहन सहित सम्पूर्ण माल जब्त कर लिया है। प्राथमिक अनुसंधान जारी है। आरोपित को क्षेत्रीय वन अधिकारी उड़नदस्ता द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत (JC) में भेज दिया गया। विभाग की इस तत्पर कार्रवाई ने अभयारण्य क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त संदेश दिया है।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeProtection #ForestDepartmentAction #ChambalSanctuary #IllegalFishing #ConservationEfforts #SawaiMadhopur #RTRAction
