जयपुर। जंगल में सफारी और सफारी में वन्यजीव शिकार करते हुए दिख जाए तो फिर क्या कहने। झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों को कुछ यही पल देखने को मिले। हुआ यूं कि सुबह की सफारी में पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे। अचानक मादा लेपर्ड धीमें धीमें कदमों से आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। इस दौरान पर्यटक भी उत्सुकतावश देखने लगे कि आखिर ये हो क्या रहा है। उससे कुछ दूरी पर डॉग खड़ा दिखाई दिया। वो इस बात से बेखबर था कि उसका शिकार करने के लिए लेपर्ड उसपर नजर बनाए हुए है।
मौका पाकर मादा लेपर्ड ने डॉग पर शिकार की नियत से हमला किया। इस दौरान डॉग को संभलने का मौका नहीं मिला। इस दृश्यों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। नेचर गाइड हेमंत डाबी ने बताया कि यहां सफारी के दौरान पर्यटकों को अक्सर इस तरह के रोमांचकारी दृश्य देखने को मिल जाते हैं।