फास्टैग वार्षिक पास ने तोड़ा रिकॉर्ड, 15 अगस्त को हुआ था लॉन्च
नई दिल्ली। देशभर के यात्रियों को सुगम और तेज़ टोलिंग अनुभव देने के लिए शुरू की गई फास्टैग वार्षिक पास सुविधा को सफलता मिली है। लॉन्च के सिर्फ़ चार दिनों के भीतर पांच लाख से अधिक पास खरीदे गए।
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा खरीद, कर्नाटक और हरियाणा दूसरे-तीसरे स्थान पर
15 अगस्त को शुरू हुई इस सेवा में सबसे ज्यादा वार्षिक पास तमिलनाडु में खरीदे गए। इसके बाद कर्नाटक और हरियाणा का नंबर रहा। वहीं, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में फास्टैग वार्षिक पास के ज़रिए सबसे अधिक टोल लेनदेन दर्ज किए गए।
‘राजमार्गयात्रा’ ऐप की सफलता
इस लॉन्च के साथ ही राजमार्गयात्रा ऐप ने भी कमाल कर दिया है। गूगल प्लेस्टोर पर 15 लाख से ज़्यादा डाउनलोड के साथ यह ऐप कुल रैंकिंग में 23वें और यात्रा श्रेणी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है और यह सबसे लोकप्रिय सरकारी ऐप बन गया है।
सिर्फ़ 3,000 रुपए में सालभर की सुविधा
यह वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के 1,150 टोल प्लाज़ा पर मान्य है। 3,000 रुपए के एकमुश्त शुल्क में एक साल की सुविधा प्रदान करता है। इससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाती है। यह पास गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध है और भुगतान के सिर्फ़ दो घंटे बाद सक्रिय हो जाता है। उपयोगकर्ता इसे राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
#NewsExpressRajasthan #FASTagAnnualPass #HighwayJourney #NHAIUpdates #DigitalIndia #FASTagSuccess #TechInTravel #SmartTravelIndia #TravelMadeEasy #TrendingNews #BreakingNewsIndia #OnlineNewsPortal